Posts

Showing posts from September, 2024

बप्पा रावल जीनोन पूरा अरब जीत लिया था। उनके नाम से पाकिस्तान में आज भी अक शहर है।

Image
  बप्पा रावल को दुश्मनों पर काल की तरह बरसने की बजसे उनको महाराजा कालभोज तरीके जाना जाता हैं। 727ई. सी 753ई.सी तक शासन किया। बप्पा रावल का जन्म 713 में हुआ था। बप्पा रावल की मृत्यु 753 में हुई थीं। बप्पा रावल के पिता इंडोर शासक इधर के शासक महिंद्रा द्वितीय थे। बप्पा रावल वास्तविक नाम जैकब पेटर था। बप्पा रावल के गुरु का नाम हरित ऋषि था। बप्पा रावल 728 में मेवाड़ की स्थापना की। बप्पा रावल ने जब चित्तौड़ गढ़ पर अपना अधिकार लिया तब उनकी उम्र बस 20साल की थी। बप्पा रावल की राजधानी चित्तौड़गढ़ रही। बप्पा रावल ने जब चित्तौड़गढ़ पर हमला किया तब चित्तौड़गढ़ पर मौर्य शासक मान मोरी राज था734 में बप्पा ने 20साल की आयु में मान मोरी को पराजित कर के चित्तौड़गढ़ पर अपना अधिकार किया  बप्पा रावल ने उदयपुर में एकलिंग जीका मंदिर निर्माण करवाया। मोहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर आक्रमण किया और सिंध में हिन्दू पर अत्याचार करना चालू किया हिन्दू को मारा गया मंदिर तोड दिए गये और सभी को मार दिया गया हिन्दू औरतो को अरब ले जाके बेचा गया ये बात जब बप्पा रावल को पता चली तो उन्होंने ये अत्याचार रोकने के लिए सेना ...