Posts

Showing posts from November, 2024

महाराणा प्रताप के पिता जिसने बनवाया था ये खूबसूरत शहर।

Image
  राणा उदय सिंह के पुत्र महाराणाप्रताप थे। राणा उदय सिंह द्वितीय थे।  राणा उदय सिंह ने उदयपुर की स्थापना की थी।  राणा उदय सिंह का जन्मदिन August 4,1522 थे। राणा उदय सिंह की मृत्यु February 28 1572 में हुई थीं। राणा उदय सिंह महाराणा सांगा के बटे थे रानी कर्णावती के बेटे जो बुंदी के महाराज की बेटी थी। 1536 में बनबीर जो राणा सांगा के भाई का बेटा था उसने विक्रमादित्य को मार दिया। बनवीर राणा उदय सिंहको मार ने गया पन्नाताय अपने बेटे चंदन को सुलाया और चंदन की जगह पे उद्देसिंह को सुलाया बनबीर ने चंदन को मार दिया पन्नाताई ने अपने बेटे का बलिदान दिया।  पन्नाताई आशा शाह देहापुरा के वहां जाती हैं कुंभलगढ़ में राणा उदयसिंह को सौप देती हैं में इनकी सुरक्षा नहीं कर पाऊंगी आप रखिए इन्हें मुझे मिलने की कोशिश मत करना वो बुंदी चली जाती हैं। महाराणा उदयसिंह की 15 पत्नियां थीं जिनके 25 बेटे थे। बलबीर सिंह के साथ लड़ाई होती है और बलबीर की हत्या कर दी जाती हैं। महाराणा उदयसिंह की पहली पत्नी जयवन्तबाय के पुत्र महाराणाप्रताप सिंह थे महाराणा उदयसिंह की दूसरी पत्नी सज्जाबाय सोलंकी के तीन बेटे ...