Posts

Showing posts from July, 2025

राणा हमीर सिंह: मेवाड़ के पुनः निर्माण और शौर्य के प्रतीक।राणा हमीर सिंह: जिसने मेवाड़ को फिर से जीवित किया

Image
  राजस्थान की वीर भूमि मेवाड़ का इतिहास अनेक वीरों की शौर्यगाथाओं से भरा पड़ा है। इन्हीं वीरों में से एक राणा हमीर सिंह थे।  राणा हमीर सिंह ही थे जिन्होंने मेवाड़ का पुनः निर्माण कराया था। राणा हमीर सिंह एक महान योद्धा थे। • परिचय  राणा हमीर सिंह का जन्म 1302 में सिसोदिया वंश में हुआ था। राणा हमीर सिंह के पिता का नाम अतिशिंह था।  राणा हमीर सिंह की मां का नाम उर्मिला था। राणा हमीर सिंह की पत्नी का नाम सोगरी था। राणा हमीर सिंह के बेटे का नाम केतकसिंह था। • प्रारंभिक जीवन  राणा हमीर सिंह का जन्म सिसोदा के एक गांव में गोहिल वंश में हुआ। जो आगे जाके सिसोदिया कहलाया क्यूंकि वो सिसोदा गांव से आए थे इस लिए सिसोदिया कहलाए जो मेवाड़ के शासक वंश था। रावल रतनसिंह सिंह के ही वंशज थे बाद में इन्हीं के वंश में राणा सांगा, महाराणा प्रताप, और राणा अमरसिंह जैसे महान योद्धाओ हुवे थे। राणा हमीर का जन्म इतिहास कारों के मुजब 14 मी शताब्दी हुआ था। मेवाड़ जब बाहरी आक्रामक से गहराया जा रहा था। इस काल में मेवाड़ पर खिलजी वंश का शासक था । राणा हमीर सिंह किसी भी तरह उनको मेवाड़ से हटाना च...

"तात्या टोपे की गाथा: बलिदान और बहादुरी की मिसाल""1857 का वीर योद्धा: तात्या टोपे की कहानी" "तात्या टोपे: जिनकी तलवार ने अंग्रेजों को थर्रा दिया था"।

Image
  भारत के स्वतंत्र संग्राम में कही महान ऐसे वीर पुरुषों जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्हीं में से एक महान योद्धा तात्या टोपे हैं उनका असली नाम रामचंद्र पांडुरंग था।1857 के स्वतंत्रता संग्राम मैं उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई  उनका योगदान बहुत ज्यादा था उन्होंने सिर्फ युद्ध से ही नहीं बल्कि अपनी रणनीति से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। तात्या टोपे का प्रारंभिक जीवन  तात्या  टोपे का प्रारंभिक जीवन तात्या टॉप का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में 1814 मैं महाराष्ट्र के नाज़िक जिले के पेलावा गांव में हुआ था। उनके पिता पेशवा बाजीराव द्वितीय के दरबार में एक महत्व के पद पर थे जिनका नाम पांडुरंग त्र्यंबक था तात्या टोपे ने बचपन में ही घुड़सवारी, तलवारबाजी और रणनीति जैसी युद्ध कला ये शिख ले ली थी।   तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र पांडुरंग था लेकिन बादमें उन्हें "तात्या टोपे" नाम से  बुलाया गया तात्या एक उपाधि है जो सम्मानजनक हे और टोपे का अर्थ तोपचि या योद्धा। तात्या टोपे और नाना साहिब  नाना साहेब पेशवा के साथ तात्या टोपे का बचपन बीता। नाना साहेब पेशवा को ...