राणा हमीर सिंह: मेवाड़ के पुनः निर्माण और शौर्य के प्रतीक।राणा हमीर सिंह: जिसने मेवाड़ को फिर से जीवित किया

राजस्थान की वीर भूमि मेवाड़ का इतिहास अनेक वीरों की शौर्यगाथाओं से भरा पड़ा है। इन्हीं वीरों में से एक राणा हमीर सिंह थे। राणा हमीर सिंह ही थे जिन्होंने मेवाड़ का पुनः निर्माण कराया था। राणा हमीर सिंह एक महान योद्धा थे। • परिचय राणा हमीर सिंह का जन्म 1302 में सिसोदिया वंश में हुआ था। राणा हमीर सिंह के पिता का नाम अतिशिंह था। राणा हमीर सिंह की मां का नाम उर्मिला था। राणा हमीर सिंह की पत्नी का नाम सोगरी था। राणा हमीर सिंह के बेटे का नाम केतकसिंह था। • प्रारंभिक जीवन राणा हमीर सिंह का जन्म सिसोदा के एक गांव में गोहिल वंश में हुआ। जो आगे जाके सिसोदिया कहलाया क्यूंकि वो सिसोदा गांव से आए थे इस लिए सिसोदिया कहलाए जो मेवाड़ के शासक वंश था। रावल रतनसिंह सिंह के ही वंशज थे बाद में इन्हीं के वंश में राणा सांगा, महाराणा प्रताप, और राणा अमरसिंह जैसे महान योद्धाओ हुवे थे। राणा हमीर का जन्म इतिहास कारों के मुजब 14 मी शताब्दी हुआ था। मेवाड़ जब बाहरी आक्रामक से गहराया जा रहा था। इस काल में मेवाड़ पर खिलजी वंश का शासक था । राणा हमीर सिंह किसी भी तरह उनको मेवाड़ से हटाना च...