Posts

Showing posts from October, 2025

अलाउद्दीन खिलजी: दिल्ली सल्तनत का महत्वाकांक्षी शासक

Image
 भारत मध्यकालीन इतिहास उनके महान योद्धाओ शासकों और वीरों की कहानियों से भरा पड़ा है। इन्हीं सब में एक है अलाउद्दीन खिलजी, जिन्हें दिल्ली सल्तनत का सबसे महत्वाकांक्षी और क्रूर और निर्दय, और शक्तिशाली राजा माना जाता है। उसने अपनी सेन्य शक्ति ही नहीं बल्कि प्रशासित और आर्थिक सुधार के जरिए दिल्ली सल्तनत की मजबूत नींव रखी। उसका नाम कही बार भारतीय इतिहास में विवादों में रहा पर उसका शासनकाल इतिहास में अलग पहचान रखता है। प्रारंभिक जीवन और सत्ता की प्राप्ति अलाउद्दीन खिलजी का जन्म 1266 में हुआ था। उसका असली नाम जूना मोहम्मद खिलजी था। अलाउद्दीन खिलजी के चाचा जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत के पहले खिलजी शासक थे। अलाउद्दीन खिलजी पहले अपने चाचा जलालुद्दीन खिलजी के अधीन काम करते थे कही बार उसने अपने चाचा को निष्ठा का प्रमाण दिया। लेकिन बाद में अलाउद्दीन खिलजी महत्वाकांक्षी स्वभाव के कारण उन्होंने अपने चाचा को गादी से हटाकर खुद राजा बनका सोचा और आगे चल कर सत्ता हासिल करने के लिए योजना बनाई। 1296 में अलाउद्दीन खिलजी राजा बनने के लिए योजना बनाई अपने चाचा जलालुद्दीन खिलजी को मारने के लिए योजना बनाई ...